कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। महिला व बाल विकास विभाग के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु सेवा प्रदाता नियुक्त किया जाना है। इस हेतु पात्र अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत सेवा प्रदाता पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा। उक्त वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के इच्छुक महिला अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय महिला व बाल विकास विभाग, कलेक्टोरेट कोण्डागांव में अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसके तहत परामर्शदाता पद हेतु 10, केस वर्कर के लिए 11 नवम्बर व बहुउद्देशीय सहायक पद के लिए 14 नवम्बर को वॉक-इन-इंटरव्यू होगी। उक्त सेवा प्रदाता नियुक्ति सम्बन्धी विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु, अनुभव, कार्य दायित्व, सेवा शुल्क इत्यादि जिले की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।