कोण्डागांव

नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
20-Oct-2022 9:55 PM
नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर के विकास नगर मैदान में किया जा रहा है। जहां जिले के विभिन्न पंचायतों के युवक युवतियों द्वारा आर्मी भर्ती हेतु ट्रेनिंग लिया जा रहा है। भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा लगातार जिले में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, व संवेदना कार्यक्रम के तहत रक्तदान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 20 अक्टूबर को मिली जानकारी अनुसार सैन्य प्रशिक्षण ले रहे लखेश्वर तामर ने नगर के रामकृष्ण सेवा सदन अस्पताल में जाकर अति आवश्यकता मरीज को ए पॉजिटिव ब्लड का रक्तदान किया है। इसके लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम के हाथों से युवक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक सुब्रत साहा, जिला अध्यक्ष सूरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकडा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक उपेंद्र सेन, तिलक नाग कार्यरत सैनिक श्रीयुस नेताम और प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट