कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। थाना बड़े डोंगर द्वारा ग्राम मादागांव में चलित थाना लगाया गया। थाना प्रभारी सहित पुलिस दल के पहुंचने से ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह देखा गया। इस दौरान क्षेत्र के सरपंच, पंच, सचिव, अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे। मादागांव के ग्रामीण पुलिस से मिलकर प्रसन्न हुए व स्कूली बच्चे और युवाओं ने भी पुलिस के कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
चलित थाना के आयोजन के दौरान ग्रामीणों से पुलिस में लंबित शिकायत, अपराध या अन्य मामलों की जानकारी लेकर मौके पर ही उनका निराकरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड व महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। और उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। त्योहारी सीजन के दौरान अपराध से बचने गांव वालों को विभिन्न समझाइश दी गई। जिसमें फेरी लगाने वाले, सामान बेचने वाले या सोना चांदी व बर्तन साफ सफाई के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने हिदायत दिया गया।
किसानों को मक्का खरीदी, धान खरीदी कर पैसा नहीं देकर ठगी करने वालों से भी सतर्क रहने समझाइश दी गई। गांव में कोई दुर्घटना होने पर तत्काल बड़ेडोंगर थाना में सूचित करने कहा गया। मादागांव में चलित थाना के कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बड़ेडोंगर निरीक्षक ओमकार दीवान, प्रधान आरक्षक मन्नू मरकाम, आरक्षक ओमकार देहारी, देवचरण खैरवार, विनेश सोरी, सोमनाथ नेताम व रामचरण सलाम उपस्थित रहे