कोण्डागांव

होटलों का औचक निरीक्षण, नमूने लिए
20-Oct-2022 3:02 PM
होटलों का औचक निरीक्षण, नमूने लिए

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर नगर के सभी होटलों में बनने वाली मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की जांच करने के लिए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बुधवार को अपनी टीम के साथ बस स्टैंड समेत नगर के सभी मिठाई दुकानों व होटलों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड स्थित मिष्टी होटल, गुप्ता होटल, लाला होटल व पहुंच कर खोवे से बनी मिठाइयों की जांच कर गुणवत्ता जांच हेतु नमूने भी लिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ने कहा कि, दीपावली त्योहार के दौरान मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में होटल संचालकों के द्वारा अक्सर गुणवत्ता के साथ समझौता करने की शिकायत भी प्राप्त होती रहती है। जिसके मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गुणवत्ताहीन मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री पाए जाने पर सम्बंधित होटलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट