कोण्डागांव

जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन
19-Oct-2022 9:08 PM
जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अक्टूबर।
बड़ेराजपुर के पीढ़ापाल में 17 से 18 अक्टूबर तक को छत्तीसगढ़ पारंपरिक ओलंपिक खेलों का 8 ग्राम पंचायत का जोन स्तर आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व जनपद अध्यक्ष प्रेमशीला मंडावी ने संबोधित करते हुए कहा कि, यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है जो कि, प्रतिभागियों को पंचायत स्तर,जोन स्तर, ब्लॉक स्तर, संभाग स्तर से राज्य स्तर तक खेलने का मौका के साथ ही खेल से शारीरिक स्वास्थ्य में भी फायदा मिलता है।

इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जैसे  कि, गिल्ली डंडा, पुगड़ी, पिटुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्सा खींच, कंचा, बाटी, बिल्लस, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ कुल 14 प्रकार का खेल शामिल रहा। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर के 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष, 40 से अधिक वर्ष के बच्चे, पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया। बता दें कि, यह प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर के लिए चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में ग्रामीणों व प्रतिभागियों ने आनंद के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते नजर आए वहीं सभी विजेता प्रतिभागियों और टीमों ईनाम रखा गया था।


अन्य पोस्ट