कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन
15-Oct-2022 9:47 PM
प्राथमिक शाला में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 15 अक्टूबर।
जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय धाकड़ पारा में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया।

प्रभारी प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने हाथ धुलाई की छ: विधियों के बारे में जाना साथ ही उनका प्रदर्शन करते हुए बच्चों को भोजन से पूर्व व शौच के  बाद हाथ धोने में साबुन  उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला गया कोविड-19 के संक्रमण काल के बाद हाथ धुलाई का महत्व और भी बढ़ गया उन्होंने शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ सामुदायिक स्वच्छता पर भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि, न केवल हमें अपने शरीर को स्वच्छ रखना है। बल्कि स्वस्थ तन स्वस्थ मन के आधार पर अपने आसपास के वातावरण को भी स्वस्थ रखते हुए हरा-भरा पर्यावरण निर्मित करना है। इस कार्यक्रम में  शिक्षक दिनेश देवांगन एवं तारा वासनीकर ने करने की भरपूर सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट