कोण्डागांव

संत बाबा मुकुन्द सिंह की बरसी पर स्वास्थ्य शिविर 15 को
13-Oct-2022 7:41 PM
संत बाबा मुकुन्द सिंह की बरसी पर स्वास्थ्य शिविर 15 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव, 13 अक्टूबर। गुरुद्वारा साहिब फरसगांव में 15 अक्टूबर को संत बाबा मुकन्द सिंह की 26वीं बरसी मनाई जाएगी। इस अवसर पर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।

ज्ञात हो कि 1990 के करीब फरसगांव में संत बाबा मुकुन्द सिंह ने गुरुद्वारे की नींव रखी, तब से आज तक 24 घंटे 365 दिन गुरुद्वारा साहिब में राहगीरों-गाड़ी , वालों सबके लिए लंगर की व्यवस्था है। सबको लंगर मिलता है कोई भूखा नहीं जाता। कोरोना के समय गुरुद्वारा साहिब फरसगांव मे कोविड के नियमों का पालन करते हुए निरंतर गुरु का लंगर चलता रहा। सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक के बताये मार्ग पर चल सेवा का कार्य हो रहा है।

गुरुद्वारा साहिब फरसगांव में संत बाबा मुकुन्द सिंह की याद में उनकी बरसी हर वर्ष मनाई जाती है। इस वर्ष समूह साध संगत और श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा फरसगांव के सहयोग से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें एलोपैथी होमियोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी। सांई पैथालाजी लैब द्वारा निशुल्क ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी।

शनिवार 15 अक्टूबर को  गुरुद्वारा  फरसगांव में कीर्तन दरबार में जम्मू के हरप्रीत सिंह, कांकेर से हरनेक सिंह,  रायपुर से बाजसिंह एवं उनके साथी कीर्तन करेंगे।


अन्य पोस्ट