कोण्डागांव

बलौदाबाजार के मानसिक बीमार को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
12-Oct-2022 10:18 PM
बलौदाबाजार के मानसिक बीमार को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

केशकाल,  12 अक्टूबर। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदावंड में घूम रहे बलौदाबाजार के मानसिक बीमार युवक को केशकाल पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाकर परिवार को खुशियां लौटाई हैं।

 युवक को बरामद करने के बाद पुलिस ने बामुश्किल उससे परिवार के बारे में पूछा और फिर उसके परिजनों की तलाश की। बेटे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने केशकाल पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि उक्त युवक कुछ दिनों से ग्राम सिदावंड में घूम रहा था, जिसे देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंच कर युवक को सकुशल थाना लाया। उससे पूछताछ करने पर काफी मशक्कत के बाद उसने अपना पहचान बताया।

युवक का नाम नरेंद्र विश्वकर्मा है, जो कि बलौदाबाजार जिले के सुहेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रावन का निवासी है। जानकारी मिलने के पश्चात हमने उक्त युवक को रात्रि में ही शांति फाउंडेशन कोंडागांव भेज दिया था। साथ ही उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें पूरी जानकारी दी गई। बुधवार को युवक के परिजनों ने शांति फाउंडेशन कोंडागांव जाकर नरेंद्र को अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने इस मदद के लिए केशकाल पुलिस को धन्यवाद दिया है।


अन्य पोस्ट