कोण्डागांव

नाबालिग से बलात्कार, नाबालिग गिरफ्तार
07-Oct-2022 9:09 PM
नाबालिग से बलात्कार, नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अक्टूबर।
नाबालिग से बलात्कार के आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय के आदेश से बाल संरक्षण गृह जगदलपुर दाखिल किया गया।

महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग भतीजी को नाबालिग बालक ने बलात्कार किया, जिससे उसकी भतीजी 8 माह की गर्भवती है। रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में अपराध धारा 366, 376, 506, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 कायम किया गया।

तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शिंदे के नेतृत्व में आरोपी की खोजबीन कर ओडिशा से निरुद्ध किया गया। आरोपी नाबालिग को किशोर न्यायालय के आदेश से बाल संरक्षण गृह जगदलपुर दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट