कोण्डागांव

शीतला मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर किया विसर्जन
04-Oct-2022 10:11 PM
शीतला मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर किया विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 4 अक्टूबर।
नवरात्र पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम देवी शीतला के प्रांगण में ज्योति कलश की स्थापना की गई। इस पूरे 9 दिन माता की पूजा-अर्चना की गई। अष्टमी पर हवन पूजन किया। नवमी पर कन्या भोज कराया गया। आज नवमें दिन कलश यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया । इस बीच बड़ी संख्या में नगर के भक्त शामिल हुए।

शीतला मंदिर में प्रतिदिन सेवा गीतों से भक्ति की गई । इसके साथ साथ नवरात्रि में गरबा की छटा भी बिखरने से लोगों में उत्साहपूर्ण भक्तिमय वातावरण नजर आया। मां शीतला में हर एक समाज के लोगों की गहरी आस्था है यही कारण है कि पूरे नवरात्र उत्सव के नवदिन व रात आरती में नगर से भारी संख्या में माता के भक्त शामिल हुए।


अन्य पोस्ट