कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी में अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत सत्यम, शिवम, सुंदरम व मधुरम ग्रुप के छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
कार्यक्रम संयोजक टी एंकट राव के मार्गदर्शन में संस्था में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने ओजोन के रासायनिक सूत्र 3 को मानव श्रृंखला के रूप मे बनाकर ओजोन परत की सुरक्षा की प्रतिज्ञा लेकर इस ओजोन परत की सुरक्षा के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया।
राव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व ओजोन दिवस प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करना है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्रनाथ पटेल, लम्बोदर पाण्डेय, तुलाराम नेताम, वत्सला नाग, के ठाकुर, सुधा सोम, दुलारी साहू, रेणुका किशोर, परमेश्वरी ठाकुर, तनुजा भोयर, पूर्णिमा ध्रुव, बुधमन शोरी, भुवन मानिकपुरी, अर्चना सिंह, मानसाय आदि उपस्थित थे।