कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 सितंबर। केशकाल नगर के बस स्टैंड के समीप बुधवार की शाम लगभग 6 बजे एक 6 वर्षीय बच्ची के गुम होने की सूचना से हडक़ंप मच गया था। बच्ची के परिजनों ने तत्काल केशकाल थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए नगर निरीक्षक राजेन्द्र मंडावी ने तत्काल अलग अलग टीमों को पता तलाश हेतु रवाना किया। परिणास्वरूप 1 घण्टे के भीतर पुलिस ने मासूम बच्ची को गोल्डी ढाबा के पास से बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है। वहीं बच्ची के मिलने से खुशी से गदगद हो उठे माता पिता ने इस मदद के लिए पुलिस की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 6 बजे सरायपाली राफेल निवासी व्यक्ति विजय बाघ ने थाना आकर सूचना दिया कि वे अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बस स्टैंड स्थित गार्डन में घूम रहे थे। अचानक हमारी बच्ची अदिति उम्र 6 वर्ष कहीं गुम हो गई। आसपास ढूढने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उक्त सूचना के आधार पर हमने उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ को अलग अलग दिशाओं में रवाना किया। तभी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन के माध्यम से एक बच्ची का गोल्डी ढाबा की ओर जाने की सूचना मिली।
हमने तत्काल मौके पर पहुंच कर मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर थाना लाया और बच्ची के परिजनों को सौंप दिया है। राजेन्द्र मंडावी ने कहा कि आम जन की सेवा में केशकाल पुलिस सदैव तत्पर है।