कोण्डागांव

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह पर कई आयोजन
15-Sep-2022 9:50 PM
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह पर कई आयोजन

कोण्डागांव, 15 सितंबर। जिले में 8 से 14 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके अंतिम दिवस कलेक्टर सभागार प्रथम तल में मुख्य अतिथि भगवती पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अध्यक्ष शिक्षा समिति के द्वारा प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्र पांडे डीएमसी, वेणुगोपाल राव जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, प्रदीप राव नीति आयोग के अध्यक्ष, शिक्षक गण, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस महाविद्यालय व लाइवलीहुड कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर साक्षरता सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया। साक्षरता के लिए वातावरण तैयार करने के लिए प्रत्येक दिवस की गतिविधियों किए गए गतिविधियों को प्रतिवेदन में समाहित किया गया।

साक्षरता अभियान के अंतर्गत अध्यापन कार्य कराने वाले जिले के 25 स्वयंसेवक को राज्य से मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री का संयुक्त हस्ताक्षर युक्त और जिले में साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु वातावरण निर्माण में सराहनीय कार्य करने वाले कोण्डागांव जिले की 26 समाजसेवी, शिक्षक, पिरामिल फाउंडेशन, युवोदय कोंडानार, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, संकुल समन्वयकों को लेखनी एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर मुख्य अतिथि के करकमलों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भागवती पटेल ने बेटियों को पढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ा कर देश को साक्षर समाज बनाने में युवा वर्ग को सामने आना चाहिए। तत्पश्चात प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढऩे के बारे में सोचना चाहिए तथा समाज को आगे बढ़ाएं और खुद भी आगे बढ़े।


अन्य पोस्ट