कोण्डागांव

मुरारीपारा में प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम
15-Sep-2022 9:48 PM
मुरारीपारा में प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम

कोण्डागांव, 15 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री के प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू के नेतृत्व में साक्षरता सप्ताह के छठवें दिवस प्रौढ़ लोगों के लिए, साक्षरता कार्यक्रम के तहत चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चित्र देखो लिखो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी के रूप में चौनु राम यादव, लखमु मरकाम, मुंगेशिया धु्रव, रैबारी यादव, मुरई बाई उईके, मानबाई भंडारी को चित्र देखकर बताने और लिखने हेतु प्रेरित किया गया। जिन लोग पढऩे लिखने में असमर्थता व्यक्त किया, उसे कब -बुलबुल के छात्र-छात्राएं और शिक्षिका उत्तरा साहू ,दौलत राम यादव, सरस्वती नाग, नर्मदा नाग, मंजू लता नाग ने साक्षर बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन वेणुगोपाल राव, कब- बुलबुल के छात्र छात्राओं ने विशेष सहयोग दिया।


अन्य पोस्ट