कोण्डागांव

गैर शिक्षकीय कार्यों में शिक्षक उलझे, बच्चों की पढ़ाई पर असर-प्रवीण
14-Sep-2022 9:11 PM
गैर शिक्षकीय कार्यों में शिक्षक उलझे, बच्चों की पढ़ाई पर असर-प्रवीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 सितंबर।
केशकाल विकासखंड समेत समूचे प्रदेश में लम्बे समय तक हड़ताल पर बैठे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को शिक्षक संघ का भी समर्थन मिला था। परिणामस्वरूप शासकीय कार्यालयों के साथ साथ स्कूलों में भी ताला लग गया था। जिसके कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर व्यापक असर पड़ा है। हालांकि शिक्षकों की हड़ताल खत्म के बाद स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन शिक्षक अब स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में उलझ गए हैं। इस मामले को लेकर धनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

प्रवीण अग्निहोत्री का कहना है कि हड़ताल से शिक्षकों की वापसी के बाद उन्हें बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में उलझाकर रखा जा रहा है। इसी का परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता अत्यंत दयनीय हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात जरूर करते हैं, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी हमेशा गैर शिक्षकीय कार्यों में लगा दी जाती है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के बजाय अंधकार में ढकेला जा रहा है। प्रवीण अग्निहोत्री का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम राजस्व विभाग का है, इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी इस तरह से नए नए नियम बना कर शिक्षकों को न उलझाएं।


अन्य पोस्ट