कोण्डागांव

शिशु संरक्षण माह में बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी गई
14-Sep-2022 7:52 PM
शिशु संरक्षण माह में बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 14  सितंबर। बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के उद्देश्य से समूचे प्रदेश में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शिशु संरक्षण माह की शुरुआत की गई है। केशकाल विकासखंड में 13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले शिशु संरक्षण माह में बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक सप्ताह में दो बार दी जायेगी।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए वैक्सीन प्रभारी उर्वशी कुलदीप ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के तहत केशकाल विकासखंड अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के 6,725 बच्चों को विटामिन ए व सिरप पिलाया जाएगा। तथा 6 माह से 5 वर्ष की आयु वाले 8,156 बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाएगा।

आपको बता दें कि विटामिन ए सिरप बच्चों के शरीर मे सूक्ष्म पोषक तत्व के रूप में कार्य करता है। जो कि बच्चों को रतौंधी रोग होने से बचाता है। वहीं आयरन सिरप की खुराक लेने से बच्चों को एनीमिया रोग होने की संभावना कम होती है। मंगलवार को केशकाल अस्पताल में कुल 142 बच्चों को विटामिन ए व आयरन सिरप की खुराक दी गयी है।

साथ ही 0 से 5 वर्ष की आयु वाले बच्चों का टीकाकरण भी किया गया है। इस दौरान बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन, डॉ. प्रणय गौरव शुक्ला, सुपरवाइजर अशोक तिवारी, सप्तमी भद्र, श्यामा कोर्राम, सन्तोष शील, सुनीता राज, मोनिका नाग, कांति मंडावी समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।


अन्य पोस्ट