कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 सितंबर। केंद्रीय विद्यालय कोण्डागांव में पोषण माह के अंतर्गत विचार संगोष्ठी हुआ। इस अवसर पर जी आर जांगड़े प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कोण्डागांव ने अपना विचार साझा किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को बताया कि, मां के हाथों से बने घरेलू व्यंजन स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं, इसलिए बच्चों को घर में बने ताजा व गर्म खाना खाने की आदत डालनी चाहिए। मौसमी फल खाते रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। दूध, दही, पनीर हमारे शरीर की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं। हरी सब्जियां सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। उचित खान पान के साथ साथ स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन शैली में शामिल करना सीखना चाहिए।
विद्यालय के छात्र छात्राओं को पोषण माह प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण रैली के माध्यम से जन समुदाय को स्वच्छता व पोषण माह अभियान का संदेश दिया गया ।