कोण्डागांव

छंटनी के बाद युवा कांग्रेस पदों की होगी घोषणा- कपिल
13-Sep-2022 9:10 PM
छंटनी के बाद युवा कांग्रेस पदों की होगी घोषणा- कपिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 सितंबर।
छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसका खुलासा होने के बाद पार्टी में हडक़ंप मच गया है। इस चुनाव के लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया था। पूरे छत्तीसगढ़ में 17 लाख वोट हुआ था, जिसमें 9 लाख 95 हजार वोट रिजेक्ट हुई हैं, वहीं 6 लाख 57 हजार के आसपास वोट की छंटनी की जा रही है। जिसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर बस्तर संभाग प्रभारी कपिल दामोदर कोंडागांव पहुँच युवा कांग्रेस के सदस्यों से मुलाकात की।

रिटर्निंग ऑफिसर बस्तर संभाग प्रभारी कपिल दामोदर कोंडागांव पहुँचे, जहाँ युवा कांग्रेस के टीम से मिल कर ऑनलाइन सदस्यता अभियान में आ रही समास्याओं के बारे में वितरित चर्चा कर जल्द से जल्द समाधान करते हुए 10 सितम्बर से 19 सितंबर तक सुधरवाने का महौलत दिया है। इस बीच कपिल दामोदर ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पिछले माह जो चुनाव संपन्न हुए,  जिसमें 6 लाख 57 हजार आसपास की स्क्रूटनी की जा रही है. जिसे होल्ड पर रखा गया है।

दामोदर ने आगे कहा कि कुछ लोगों की आईडी में तकनीकी दिक्कत है, किसी की फोटो ब्लर हैं, उसमें वीडियो डालना पड़ता है कि हमने सदस्यता ली है, उसमें थोड़ी बहुत दिक्कतें आई है, ऐसी चीजें छंटनी के माध्यम से होल्ड पर रखी गई है, लगभग 7 लाख मेंबरशिप को अप्रूप किया गया है। उसी के अनुसार यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, इसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिले की कार्यकारिणी, प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित होगी। प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामों का पैनल होगा।

पैनल में जो सबसे ज्यादा वोट पाएंगे, उन्हें ही बुलाकर एक साक्षात्कार के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।


अन्य पोस्ट