कोण्डागांव

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक राव का सम्मान
12-Sep-2022 9:55 PM
सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक राव का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 सितंबर।
करंजी में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक टी. एंकट राव को सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा कोण्डागांव व भूतपूर्व छात्र परिषद गुण्डाधुर महाविद्यालय ने महाविद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।

एंकट राव ने सांस्कृतिक, सामाजिक व बौद्धिक क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहते हुए संस्था में अध्यनरत छात्र-छात्राओं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन किया। इन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, आओ स्कूल चले अभियान, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, नो पॉलीथिन अभियान जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया। कबाड़ से जुगाड़ के आधार पर विभिन्न व्यर्थ पड़े वस्तुओं से अपनी शाला के सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके फलस्वरूप इनकी शाला जिले के खूबसूरत शालाओं मे से एक है।

स्वच्छ भारत अभियान और साक्षरता अभियान के कोर ग्रुप के सदस्य के रूप में इन्होंने अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ पूरे कोण्डागांव जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के दूरस्थ, दुर्गम इलाकों मे जाकर स्वच्छता व साक्षरता के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया।

नो पॉलीथिन अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर पुस्तिका तैयार कर 5000 लोगों को इस हस्ताक्षर अभियान से जोडऩे का प्रयास कर रहें है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तर्ज पर स्वयं के व्यय से इन्होंने अपने कार्यरत संस्था में टीम संकल्प का गठन किया है, जो समय-समय पर दिन विशेष में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों, आमजनों को जागरूक करने का काम करता है।

इस सम्मान के पूर्व शिक्षक राव को विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। सन 2015 में शैक्षणिक कार्यों में इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इन्हें राज्य स्तरीय सम्मान (राज्यपाल पुरस्कार) से सम्मानित किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट