कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 सितंबर। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी, जिसकी शुरुआत कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हो चुकी है, जो कि कश्मीर तक 3570 किलोमीटर 150 दिनों तक चलेगी, जिसमें देश भर के लोग शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम की अगुवाई में कई कांग्रेसी कन्याकुमारी में शामिल हुए, जिनमें से कई पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्पूर्ण यात्रा में साथ रहेंगे।
कोण्डागांव विधानसभा से भी 25 कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक मोहन मरकाम के साथ पदयात्रा में शामिल हुए और लगातार 5 दिनों मे 94 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा के सहयात्री बने। राहुल गाँधी की अगुवाई में निकली यह यात्रा सभी को साथ लेकर चल रही है।
महात्मा गाँधी के मार्ग पर देश मे शांति और आपसी भाईचारे को बरकरार रखने यह यात्रा निकाली गयी है। मोहन मरकाम भी राहुल गांधी संग कदम से कदम मिलाते चल रहे हैं।
तमिलनाडु केरला बॉर्डर में बसे ग्राम चेरूआरकोडम के एक चाय की टपरी में चाय पीते चर्चा करते नजर आये, जिसकी देश भर में काफ़ी चर्चा भी हुई। वैसे भी पदयात्रा में मोहन मरकाम का रिकॉर्ड रहा है, क्योंकि वे प्रतिवर्ष कोण्डागांव से दंतेवाड़ा नवरात्रि पर पदयात्रा के माध्यम से तीन दिनों मे 170 किलोमीटर की दूरी तय करते दंतेश्वरी मांई के दर्शन को पहुंचते हैं व कई राजनीतिक पद यात्राओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।