कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 सितंबर। इंडोर ऑडिटोरियम कोण्डागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन के शुभ अवसर पर परिषद द्वारा आयोजित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 75 प्रशिक्षणार्थियों का बस्तर फाइटर भर्ती में चयन होने पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिला रोजगार अधिकारी और गणमान्य नागरिकों के द्वारा माध्यम से बस्तर फाइटर भर्ती में चयनित होने वाले बच्चों को पुष्प माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पूर्व सैनिकों के कार्यों की सराहना की व जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव सहयोग करने के बात कही गया। इसके बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के द्वारा परिषद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। नए पदाधिकारियों को मनोनयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कोण्डागांव परिषद के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संगठनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कोण्डागांव परिषद के द्वारा स्वच्छता दीदी, नर्स सफाईवाला और गणमान्य नागरिकों को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, अध्यक्ष सुरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, संगठन सचिव चेतन वर्मा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर धु्रव, सह सचिव रवि ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष केशकाल आसमान मंडावी, ब्लॉक सचिव फरसगांव पीला राम मरकाम, सदस्य अमृत लाल देवांगन, तिलक नाग, बाबू लाल देवांगन, राजेंद्र शर्मा, प्रभु लाल नेताम, बलदेव नेताम, मुकेश कोर्राम, उपेंद्र सेन, कार्यरत सैनिक श्रीकांत तिवारी, टंकेश्वर सेन, समस्त सैनिक परिवार, गणमान्य नागरिक और बच्चे उपस्थित रहें।