कोण्डागांव

स्कूलीं बच्चों ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
11-Sep-2022 2:59 PM
स्कूलीं बच्चों ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

कोण्डागांव 11 सितंबर।  शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा व शनिवार को बैगलेस डे के उपलक्ष्य में उच्च प्राथमिक शाला सोनाबाल व जनपद प्राथमिक शाला सोनाबाल में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस के अनुसार बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें बच्चे नाखून काटने व साफ सफाई रखने, रोज नहाना, साफ कपड़े पहनना, खुले में नहीं थूकना, जूते और चप्पल का उपयोग करना, सही ढंग से मास्क लगाना, हाथ नहीं मिलाना, दूसरों के साथ खाद्य पदार्थों की साझेदारी नहीं करना वह अपने मुंह की साफ सफाई रखना रोज स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करके अपने शरीर को हमेशा साफ रखना साफ कपड़े पहनना, शौचालय पर शौचालय जाने पर अपने हाथ की सफाई अवश्य करना, साफ पानी पीना आदि के बारे में बताया गया।


अन्य पोस्ट