कोण्डागांव

मेला स्थल व मंदिर प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान
09-Sep-2022 9:36 PM
 मेला स्थल व मंदिर प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 सितंबर। कोण्डागांव जिला अंतर्गत फरसगांव विकासखंड के आलोर झांठ बन स्थित माता लिंगेश्वरी देवी के साल में एक बार खुलने वाले मंदिर द्वार में खुलने के उपलक्ष्य पर मेले का आयोजन किया गया था।

जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मेले में शामिल होकर माता लिंगेश्वरी के मंदिर पहुंच दर्शन कर संतान प्राप्ति की कामना की गई। मेले की समाप्ति के उपरांत मंदिर व मेले के प्रांगण में चारों ओर हुई गंदगी को देखते हुए, एसडीएम सीमा ठाकुर, जनपद सीईओ निकिता मरकाम द्वारा प्रशासन की ओर से पहल करते हुए मंदिर समिति के सदस्यों, महिला समूहों, ग्राम जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें एसडीएम व जनपद सीईओ के साथ तहसीलदार उइस्यानी के. मानकर ने भी झाड़ू लगाकर सफाई में सहयोग दिया। जिसे देखते हुए ग्रामीणों में भी उत्साह का संचार हुआ और सभी ने मिलकर मेले स्थल की सफाई करते हुए एकत्रित कचरे के निस्तारण किया ताकि इस पवित्र स्थल को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके।


अन्य पोस्ट