कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 सितंबर। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला व बाल विकास विभाग के द्वारा बाल संरक्षण के अंतर्गत बच्चों को चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण प्रदान करना, एनीमिया, कुपोषण से बच्चों को बाहर लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसके तहत जनपद पंचायत कोण्डागांव में सचिव व सरपंचों को बाल संरक्षण से संबंधित बच्चों को बालिका शिक्षा, बाल विवाह की रोकथाम एवं चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 का उपयोग के बारे में बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं में एनिमिया व कुपोषण को दूर करने के लिए स्थानीय सब्जीयों का उपयोग उनके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
इसके पश्चात हायर सेकेण्ड्री स्कूल बाजार पारा में किशोर न्याय द्वारा बालकों का देखरेख व संरक्षण अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बच्चों को मोबाईल के मोह से बाहर लाने और पढ़ाई के प्रति रूची अनुसार जीवन में लक्ष्य बना कर आगे बढऩे का प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, सहा. जिला परियोजना अधिकारी कमलसाय मरकाम, योगेश श्रीवास, बरातीन नाग, माधुरी उसेण्डी व हरिलाल मरकाम उपस्थित रहं।