कोण्डागांव

24 व 28 को विभिन्न पदों के भर्ती पर होगी साक्षात्कार व कौशल परीक्षा
09-Sep-2022 3:09 PM
24 व 28 को विभिन्न पदों के भर्ती पर होगी साक्षात्कार व कौशल परीक्षा

कोण्डागांव, 9 सितंबर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग कोण्डागांव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ईकाई के लिए आयुष मेडिकल ऑफिसर, जिला डाटा असिस्टेंट, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, पीएडीए, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपर स्टॉफ़, प्रोग्राम एसोसिएट (डीपीएचएन), कम्युनिटी नर्स, क्लीनर, फील्ड इन्वेस्टिगेटर जैसे चिकित्सकीय, प्रबंधकीय पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

आवेदनों की छटनी उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी कर साक्षात्कार व कौशल परीक्षा का आयोजन 24 व 28 सितम्बर को आयोजित किया गया है। साक्षात्कार व कौशल परीक्षा की सूची जारी की गई है, जिसका अवलोकन इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल में हैं। चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके (महिला एवं अन्य), डीपीएचएनओ, कम्युनिटी नर्स, फिल्ड इन्वेसिगेटर हेतु साक्षात्कार 28 सितम्बर, सुरक्षा गार्ड हेतु नापतौल साक्षात्कार 24 सितंबर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, जिला डाटा सहायक, पीएटी हेतु कंप्यूटर परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित की जायेगी।
 


अन्य पोस्ट