कोण्डागांव

केशकाल, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर केशकाल नगर के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला मूंगबाड़ी में भी बच्चों ने शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की बालिकाओं ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक चन्दन लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत व सम्मान किया। ततपश्चात बालिकाओं द्वारा गायन, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। अंत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले टीमों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष लछिन्दर कावड़े, शिक्षकगण धनप्रसाद साहू, रूद्रप्रसाद साहू, अंजना बोध, शिल्पी ठाकुर, जगतूराम शोरी, शाला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी सूर्यवंशी, सदस्य मोहन यादव समेत स्टाफ व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।