कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 सितंबर। 100वाँ सतनामी समाज स्थापना व गुरुद्वारा धर्म सभा संसद के सदस्य परिसीमन का बैठक बारा डेरा धाम तुलसी रायपुर में 3 सितंबर को संपन्न हुई । 100वाँ सतनामी समाज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान संयोजक धर्म चेला लखमू राम टंडन अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
बैठक में 100वाँ परिसीमन से पहुंचे समस्त मुख्य संयोजक संयोजक मुखिया गण भंडारी साथीदार का इस संसद सत्र में स्वागत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 5 बिंदुओं पर विचार रखा गया। प्रथम 100वाँ परिसीमन के विस्तार पर समीक्षा दूसरा बिंदु एकादशी राज्याभिषेक राजा मेला का भव्य आयोजन महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास साहेब के तत्कालीन समय राजा बनने के याद में यह राजा मेला का हर वर्ष हर 100वाँ परिसीमन में आयोजित करना।
तीसरा बिंदु सतनाम आंदोलन का कार्य योजना तैयार करना, चौथा सामाजिक आंतरिक सुरक्षा पर जनसंवाद व समाधान की रणनीति तैयार करना, पांचवा बिंदु में बारा डेरा धाम परिसीमन के द्वारा अपने परिसीमन के भीतर सात दिवसीय सामाजिक सम्मेलन के कार्यक्रमों की समीक्षा इन सभी बिंदुओं के आधार से यह बैठक महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में सभी परिसीमन से आए मुख्य संयोजक का मुखियागण के द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए सब के द्वारा उद्देश्यों के आधार पर बिंदु पर चर्चा रखें व प्रमुख रूप से परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के पूज्य गुरु अमर दास साहेब जी के एवं बलिदानी राजा गुरु बालक दास साहेब के विचारधारा और सिद्धांत पर आधारित सामाजिक संरचना के महत्वपूर्ण अंश को समाज की अभिव्यक्ति समाज के आदर्श व संगठन की ताकत के आधार पर सामाजिक संगठनात्मक ढांचा का निर्माण गुरु के द्वारा स्थापित किया गया है। इतिहास के डेढ़ दो वर्षों की तत्कालीन सामाजिक व भौगोलिक संरचना के आधार 8वां सतनामी समाज का सामाजिक संगठनात्मक परिसीमन तैयार हुआ था। आज वर्तमान में परिस्थितियां सामाजिक और भौगोलिक स्थितियों में काफी परिवर्तन हुआ है। ऐतिहासिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इन परिसीमन को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक व्यवस्थापिका को वर्तमान में 100वाँ सतनामी समाज स्थापना व गुरुद्वारा धर्म संसद का निर्माण किया गया है। जिससे समाज के हर अंग को सुरक्षा समय पर साथ दे सके।
बैठक में यह बिंदु के आधार निर्णय पर लिया गया कि, एकादशी राज्याभिषेक राजा मेला का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार हर 100वाँ परिसीमन में राजा मेला का आयोजन किया जायेगा। पिछले वर्ष 2018 से 100वाँ परिसीमन में एकादशी राज अभिषेक राजा मेला का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किया रहा है। 2022 यह पांचवा वर्ष है, इसकी तैयारी पर उपस्थित सभी परिसीमन के संयोजक गण, भंडारी साटीदार ने एक रूपरेखा तैयार किया गया है। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, बड़े ही उत्साह पूर्वक जोर शोर से हर परिसीमन में अपने-अपने परिसीमन पर मेला की तैयारी किया जाने पर सहमति प्रदान की हैं।