कोण्डागांव

लद्दाख मैराथन में कोण्डागांव के संतू साहू भाग लेंगे
05-Sep-2022 9:09 PM
लद्दाख मैराथन में कोण्डागांव के संतू साहू भाग लेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 सितंबर।
लद्दाख मैराथन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के एक शहर लेह में आयोजित एक मैराथन है। यह 11,500 से 17,618 फीट ऊंचाई पर आयोजित दुनिया की सबसे ऊंची मैराथन होने का दावा करता हैं। कोण्डागांव के 53 वर्षीय संतू साहू लद्दाख हाफ मैराथन में शामिल होने 6 सितंबर को कोण्डागांव से लद्दाख के लिए रवाना हो रहे हैं।

इस बारे में संतु साहू ने बताया कि, इसके पूर्व वे हिमाचल प्रदेश, विदिशा, दिल्ली, मुंबई, भदरवा, विशाखापट्टनम, कर्नाटक, जम्मू, राजनांदगांव, नारायणपुर, काठगोदाम, भाखड़ा नांगल, जयपुर, कारगिल, हैदराबाद, पुणे, रायपुर, बीजापुर व अन्य जगहों के 21 किमी हाफ मैराथन में भाग ले चुके है। अब वे विश्व के सबसे कठिन मैराथन माने जाने वाले लद्दाख 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से चार धावक ही भाग ले रहे हैं।

लद्दाख मैराथन का सांतवा संस्करण 2018 में आयोजित किया गया था। इसका नौवां सस्करण सितं 2022 में हो रहा है, जिसे दो वर्षो के लिए कोविड-19 महामारी के कारण रद्द किया गया था। यह एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेंस का पूर्ण सदस्य हैं। मैराथन का आयोजन राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देने और लद्दाख में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने वाली यह भारत की पांचवीं मैराथन हैं। इस दौड़ में आमतौर पर स्कूली छात्रों के साथ पर्यटक भी भाग लेते हैं।

हालांकि यह दौड़ का सबसे छोटा रूप हैं, फिर भी इसे 11,500 फीट की उंचाई पर चलाने के लिए अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य की आवश्यकता होती हैं।


अन्य पोस्ट