कोण्डागांव

पेट्रोल पंप में चोरी, एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
05-Sep-2022 9:02 PM
पेट्रोल पंप में चोरी, एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 सितबंर।
कोण्डागांव पुलिस ने पेट्रोल पंप में चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को कल गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसारशोभा पेट्रोल पंप में मैनेजर मिलिंद साहु ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 सितं. को पेट्रोल पंप बंद होने के बाद प्रार्थी ऑफिस का ताला लगाकर ऑफिस के दूसरे कमरे में सोया था कि, सुबह उठकर देखा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ व दरवाजा खुला हुआ था। ऑफिस के अंदर जाकर देखा तो टेबल के ऊपर रखा मोबाइल नहीं था। टेबल का ड्राज खुला था, ड्राज में रखे 12 हजार रुपये नहीं थे। ऑफिस का मेन स्वीच को बंद कर दिये थे, जिसके कारण पेट्रोल पंप में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया था। कोई अज्ञात चोर द्वारा पेट्रोल पंप का ऑफिस का ताला तोडक़र ऑफिस मकान के अंदर घुसकर मोबाईल और 12 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है।

संदेही भव शंकर पटेल, खेम सिंग कश्यप व एक नाबालिग बालक को पकडक़र पूछताछ किया गया। जो तीनों मिलकर चोरी करने का योजना बनाकर पेट्रोल पंप जोबा में चोरी करना कबूल किये। आरोपी भवशकंर पटेल, खेमसिंग पटेल के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध साबित पाये जाने से 4 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।  नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट