कोण्डागांव

संयुक्त टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
03-Sep-2022 8:08 PM
संयुक्त टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

कोण्डागांव, 3 सितंबर। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला और बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 वशिक्षा विभाग द्वारा कार्ययोजना अनुसार देखरेख व संरक्षण के आवश्यकता वाले बालक की पहचान व पुनर्वास की कार्यवाही की जा रही है। जिसमे भिक्षावृति रोकथाम सडक़ जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन और स्कूलों में बच्चों को मोबाइल के मोह से बाहर लाने का प्रयास व कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

संयुक्त टीम द्वारा देखरेख व संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों का चिन्हाकन के लिए सघन भ्रमण किया गया। संयुक टीम ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कुल आडक़ाछेपडा पारा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कुल मसोरा में किशोर न्याय बालकों की देखरेख, संरक्षण अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, मोबाइल के मोह से बचाएं जाने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मसोरा प्राचार्य शिवलाल शर्मा, छात्र-छात्राएं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी , संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत जयदीप नाथ, संरक्षण अधिकारी संस्थागत गजेन्द्र पटेल, माधुरी उसेंडी आउटरीच वर्कर व चाइल्ड लाइन से राकेश चक्रधारी व टीम की उपस्थिति रहे।


अन्य पोस्ट