कोण्डागांव

तेज रफ्तार बस का काटा चालान
02-Sep-2022 10:02 PM
तेज रफ्तार बस का काटा चालान

नियमों का पालन करने की हिदायत
फरसगांव, 2 सितंबर।
फरसगांव पुलिस ने  तेज रफ्तार रॉयल बस पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा है ।

रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही रॉयल बस वाहन क्रमांक सीजी 04 एसए 0369 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते पाया गया।  जिस पर वाहन चालक इंसाफ अली (35) मौदहापारा रायपुर के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन को धीरे व नियमों का पालन करते हुए बस चलाने की हिदायत दी गई है ।

गौरतलब है कि फरसगांव पुलिस द्वारा समय-समय पर बस दुर्घटना को रोकने के लिए बस एजेंटों एवं बस चालकों को समझाइश दी जाती रहती है, फिर भी बस चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं।

इसी तारतम्य में आज फरसगांव पुलिस ने रॉयल बस के चालक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर चालानी कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट