कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितंबर। पुनर्वास केंद्र शांति फाउंडेशन में मानसिक बीमार लोगों के द्वारा चतुर्थी के अवसर पर गणपति स्थापना किया गया। जिले में संचालित शांति फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा पुनर्वास केंद्र का संचालन कर मानसिक बीमार लोगों को ठीक किया जा रहा है। शांति फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा पुनर्वास केंद्र में मानसिक बीमारों को समाज के मुख्यधारा के साथ जोडऩे रहने के लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति की स्थापना की गई है।
इस बारे में शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतींद्र छोटू सलाम ने बताया कि, मानसिक बीमार लोगों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोडऩे व सामाजिक क्रियाकलापों में भाग लेने हेतु के लिए और उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सामाजिक कार्यों को समझने हेतु शांति फाउंडेशन में मानसिक बीमार लोगों के लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति की प्रतिमा का स्थापना किया गया है।