कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकास खण्ड माकड़ी जिला कोण्डागांव के अनिश्चितकालीन आंदोलन धरना रैली प्रदशर्न में शामिल होकर प्रदर्शन का समर्थन किया।
इस अवसर पर लता उसेंडी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ये समय कलम उठाने का नहीं मशाल उठाने का है। प्रदेश के सभी भाई-बहनों को एक होकर अपने हक की लड़ाई लडऩी होगी ताकि सोई हुई भूपेश सरकार जाग सके। और जो अधिकारी कर्मचारी बंधुगण निरंतर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के कांग्रेसी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उन सभी कर्मचारी बंधुओं को उनके अधिकार के लिए महंगाई भत्ते का भुगतान सरकार को करना ही होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष चंदन साहू, संजू पोयाम, संतोष पात्रे भारतीय जनता पार्टी के अन्य सहयोगी, कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन के सदस्यगण उपस्थित रहे।