कोण्डागांव

पंचायतों में बिना निर्माण कार्य कराए सरपंच-सचिवों ने निकाले लाखों रुपए
01-Sep-2022 9:38 PM
पंचायतों में बिना निर्माण कार्य कराए सरपंच-सचिवों ने निकाले लाखों रुपए

एसडीएम ने भेजा नोटिस, अब तक 8 लाख से अधिक वसूल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 1 सितंबर।
केशकाल एवं बड़ेराजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच व सचिवों की मिलीभगत से पिछले कार्यकाल में विकासकार्यों के नाम पर लाखों रुपए की अवैध उगाही की गयी थी। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार पैसों की उगाही मामले की जांच में दोषी पाए जाने वाले सरपंच व सचिवों से राशि की वसूली शुरू कर दी गयी है। परिणास्वरूप केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा द्वारा अब तक लगभग 8 लाख रुपए की राशि वसूली जा चुकी है।

जिस प्रकार से शासकीय राशि को ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा निर्माण कार्य के नाम से बिना कार्य का राशि आहरण कर लेते है और जब शिकायत होने के बाद पुन: पैसा जमा कर दिया जाता है। यदि शिकायत नहीं होने के चलते इस प्रकार कितने और जनप्रतिनिधि शासकीय पैसों का दुरुपयोग किए होंगे, उसका शासन प्रशासन को पता ही नहीं । ऐसे लोगों पर कब कड़ी कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर पूर्व सरपंच व सचिवों को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कुछ सरपंच-सचिवों द्वारा अब तक राशि जमा नहीं की गई थी। ऐसे में सख्ती बरतते हुए जमानती वारंट जारी किया तब जाकर सचिवों ने पैसे जमा करने शुरू किए हैं। अब तक हमनें लगभग 7 लाख 80 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल लिया है। यह कार्यवाही अभी जारी है बहुत से पंचायतों से राशि वसूल की जानी है। और जो सरपंच-सचिव बकाया राशि जमा नहीं करते हैं उन पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जल्द ही जेल भी भेजा जाएगा।

बाँसकोट सचिव माखनलाल मारकम ने बताया कि 2019 में सीसी सडक़ निर्माण हेतु 7 लाख 60 हजार रु स्वीकृत हुआ था जिसका पहला किश्त 3 लाख 80 हजार रु मिला था, सरपंच के साथ सामग्री लेने राशि आहरण किया गया था लेकिन सडक़ नहीं बनाया गया था । एसडीएम सर के द्वारा नोटिस मिलने के बाद पहला किश्त 1 लाख 52 हजार रु जमा किए है जल्द ही दूसरा किश्त भी जमा कर देंगे ।


अन्य पोस्ट