कोण्डागांव

राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध कार्यक्रम वरिष्ठ खिलाडिय़ों को किया सम्मान
30-Aug-2022 10:26 PM
राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध कार्यक्रम  वरिष्ठ खिलाडिय़ों को किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 अगस्त।
जिला प्रशासन, खेल व युवा कल्याण विभाग में 29 अगस्त को बालक छात्रावास मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, कार्यक्रम अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, कांग्रेस कमेटी व विशिष्ट अतिथि तरुण गोलछा, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद कांग्रेस अध्यक्ष के आतिथ्य में स्व. मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीपमाला प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक मनोरंजनात्मक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाइंड हॉकी, सुरेली कुर्सी, रस्साकशी, रिले रेस, फुगड़ी, धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता शामिल है।  
          
खेल दिवस के अवसर पर वरिष्ठ खिलाडिय़ों व उनके परिजनों को खेल कूद के प्रति समर्पण, खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें गजेंद्र सिंह राठौर,, उत्पल बोस, क्रिकेट, फुटबॉल, आरके जैन टेबल टेनिस, हरेंद्र यादव कबड्डी, मोहन पटेल क्रिकेट बैडमिंटन, अमन बसु राय फुटबॉल, महेंद्र यदु क्रिकेट, सूर्य प्रकाश राव फुटबॉल, ज्ञानचंद गोलछा बैडमिंटन के साथ-साथ स्वर्गीय राम सूरत सिंह चौहान कुश्ती के पौत्र आदित्य चौहान, स्वर्गीय जसुभाई पटेल क्रिकेट के पत्नी मंजुला बेन पटेल, स्वर्गीय सुधीर पांडे फुटबॉल की पत्नी अंशुमती पाण्डेय को सम्मानित किया गया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत फुगड़ी प्रतियोगिता में प्रथम श्वेता नाग, द्वितीय देवंती, तृतीय लिसिका कोरार्म, धीमी साइकिल चाल बालक वर्ग में प्रथम नितेश पटेल, द्वितीय चंद्रहास प्रधान तृतीय दीपांश सिंह ठाकुर, बालिका वर्ग में प्रथम लिसिका, द्वितीय चांदनी तृतीय निर्मला, सुरीली कुर्सी बालिका वर्ग में प्रथम नंदनी द्वितीय कृतिका यादव और तृतीय नेहा मरकाम, महिला वर्ग में प्रथम रंजन नेगी, द्वितीय नीरू सिंह, तृतीय रीना तिवारी, ब्लाइंड हॉकी में प्रथम कृष्ण कुमार यदु, द्वितीय गुप्तेश्वर नाग, तृतीय सौरभ मड़ामे, महिला वर्ग में प्रथम लीना तिवारी, द्वितीय पदमा पांडे, रस्साकशी में प्रथम बालक छात्रावास, द्वितीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, महिला वर्ग में प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील पारा और द्वितीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव ने विजेता का खिताब हासिल किया।


अन्य पोस्ट