कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई बड़ेराजपुर की अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन भाजपा नेताओंं ने धरना स्थल पर शामिल होकर अपना नैतिक समर्थन दिया। इस फेडरेशन के प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजोरी नेताम, जिला महामंत्री आकाश मेहता स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे।
इस मौके पर पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने राज्य सरकार के रवैये को अनुचित ठहराते हुए कहा कि शासन की प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन में कर्मचारी अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज अगर सरकार वाहवाही लूट रही है तो यह शासकीय कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांगों को पूरी तरह जायज बताते हुए मांग पर सरकार को जल्द कार्रवाई की करने की बात कही। साथ ही भाजपा द्वारा हर परिस्थिति में फेडरेशन के सहयोग व समर्थन किये जाने की बात कही।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंजोरी नेताम ने क्षेत्रीय विधायक संतराम को निशाना साधते हुए कहा कि कुल 13 दिन हो चुके हैं। इस हड़ताल को आज तक क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। याद करें इन्हीं कर्मचारी अधिकारी ने वोट देकर आपको जिताया था आज उन्हीं के लिए आपके पास समय नहीं है। एक साल बचा है अभी भी समय है आप इन कर्मचारियों के बारे में सोचिए और सरकार से मांग करिए इनकी मांगों को पूरा करने के लिए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष, परदेसी नाग, महामंत्री रविंद्र पांडे, सांसद प्रतिनिधि लालाराम मरकाम, ताराचंद सेठिया, सरपंच दयासिंधु राणा, पुनीतदास मानिकपुरी, पवन प्रधान, सत्यजीत वट्टी, उदय सोरी, गीतेश साहू, विवेक चांदेकर, मन्नाराम मरकाम, कुमेश नेताम, लखन नेताम, केशव ठाकुर व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।