कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मडानार में बाल संसद के द्वारा विभिन्न प्रकार के कबड्डी, खोखो, भौरा, बिल्लस, थ्रोबाल, फुगड़ी स्थानीय खेलों का अयोजन शाला परिसर में किया गया।
शाला के बच्चों को चार समूह में बांट कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। थ्रोबाल में वेदिका, कबड्डी में रियास कुमार, खोखो में दिव्या की टीम, फुगड़ी मे तनु, बिल्लस में हेमलता, भौंरा में राकेश कुमार सभी ने विजय हासिल किया।
बच्चों में खेल भावना और अनुशासन जागृत करने के लिए संस्था के शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा स्व. मेजर ध्यानचंद के जीवनी और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, बच्चों को जीवन में पढ़ाई के साथ खेल के महत्व की जानकारी प्रदान कर प्रतिभा का चयन किया गया। शिक्षको द्वारा अवकाश के दिनों में भी खेल प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप यहां के 150 से अधिक बच्चे राज्य और पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर सिलंबम योग क्रिकेट और तैराकी में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हंै।