कोण्डागांव

केशकाल, 22 अगस्त। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर पेट्रोल पंप के समीप रक्षाबंधन के दिन इनोवा कार और ट्रक के बीच हुए सडक़ हादसे में ग्राम आदनबेड़ा निवासी युवक मनोज टेकाम की मौके पर ही मौत हो गयी थी, वहीं ग्राम टाटीरास निवासी संगीत टेकाम को गम्भीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही विधायक संतराम नेताम ने स्वयं रायपुर के अस्पताल जाकर घायल संगीत से मिले और उसका हाल जाना था। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी थी।
सोमवार को दोनो ही मृतकों के घर मे शांतिभोज का कार्यक्रम था जिसमें केशकाल विधायक संतराम नेताम समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित किया। विधायक ने दोनो परिवारों के लिए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ साथ मृतक संगीत कोर्राम के बेटे व बेटी के लिए भविष्य में पढ़ाई एवं अन्य जरूरतों के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।