कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/केशकाल, 22 अगस्त। फरसगांव से रांधाना जाने वाले मार्ग में स्थित पासंगी पुल में रविवार को लगभग 4.30 बजे एक बाइक सवार युवक बाइक के साथ पुल के नीचे गिर गया था, जिसके बाद पुलिस वालो ने नाला से बाइक को बाहर निकाला गया जिसके बाद तत्काल पुलिस और गोताखोर युवक के तलाश में जुट गए लेकिन रात्रि अधिक होने के कारण दूसरे दिन सोमवार सुबह से फिर तलाश में जुट गए 24 घंटे बाद भी लापता युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 27 जे 2411 में ग्राम तरईबेड़ा निवासी सुनील कुमार नेताम पिता घड़वा राम नेताम उम्र 20 वर्ष पासंगी पेट्रोल से पेट्रोल भरवाकर फरसगांव की ओर आ रहा था जो अचानक पास पासंगी पुल में बाइक के साथ गिर गया । पुल के आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा तो बाइक पुल के नीचे गिरा हुआ था और बाइक सवार युवक मौके पर नहीं था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक सवार युवक पानी के तेज बहाव में बह गया होगा।
ग्रामीणों की सूचना पर फरसगांव पुलिस व नगर पंचायत की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पुल के नीचे गिरा बाइक को निकाला गया साथ ही लापता युवक की खोजबीन की गई । काफी देर तक खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया । फिर 22 अगस्त को भी फिर से फरसगांव पुलिस और गोताखोर टीम सुबह से ही युवक की खोजबीन शुरू कर दिए लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया ।
इधर जैसे ही परिजनों को पता चला कि सुनील नाला में बहा गया यहां सुन कर पूरा परिवार परेशान हो गए है वही सुनील के बारे में रिश्तेदार व उसके दोस्तो के घरों में पता कर रहे लेकिन युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है।
युवक का फोन भी बंद बता रहा है जिसके चलते परिजनों काफी परेशान हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है ।
घटना के बाद से लगातार फरसगांव एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा, बड़ेडोंगर तहसीलदार विरेंद्र श्याम मौके पर पहुंचकर युवक के बारे में जानकारी ले रहे है। फिलहाल युवक का पता नही चल पाया है ।