कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंण्डागांव, 21 अगस्त। विभाग के कर्मचारी अधिकारी कल से आंदोलन का आगाज करेंगे, अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर इससे पूर्व भी हड़ताल कर रहे है। चूंकि इससे पहले कलम रख मशाल उठा चरणबद्ध तरीकों से रैली और सभा के माध्यम से ध्यानाकर्षण करने का प्रयाश किया गया था।
वर्तमान में कुछ दिन पहले राज्य कर्मचारियों अधिकारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया किंतु इससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। उक्त आदेश में देय तिथि का उल्लेख नहीं हैं, जिससे एरियर्स का भी नुकसान हो रहा रहा है। जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने कहा है, कि प्रान्त के निर्देशानुसार सभी जिलों में हड़ताल किया जा रहा है, उसी तारतम्य में कोण्डागांव के विकास नगर में भी हड़ताल किया जाएगा, जिसमें सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के इतिहास में यह सबसे बड़ा हड़ताल होने वाला है।