कोण्डागांव
शांति फाउंडेशन में उपचार के दो माह बाद, स्वस्थ होकर महिला लौटी घर
17-Aug-2022 9:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 17 अगस्त। पुनर्वास केंद्र शांति फाउंडेशन में संचालित दो महीने से उपचारित तोरेंगा गांव की 30 वर्षीय महिला बती मरकाम जो पिछले कई दिनो से मानसिक रूप से पीडि़त थी, जो अपने परिवार और आस पास की चीज़ों को पहचान नहीं पाती थी।
पुनर्वास केंद्र में 2 महीने के उपचार व देख रेख में पूरी तरह से स्वास्थ्य होने के बाद 17 अगस्त को पिता अक्तुराम मरकाम के साथ अपने घर ग्राम तोरेंगा वापस जा रही है। उनके पिता अक्तुराम मरकाम ने अपनी पुत्री बती मरकाम के स्वस्थ होने पर शांति फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है। शांति फाउंडेशन एक सामाजसेवी संस्था है, इस संस्था से सैकड़ो निराशित वृद्धावस्था मानसिक रोगीयों ने लाभ लेकर अपनी परिवार मे खुशहाली की जिंदगी व्यतीत कर रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे