कोण्डागांव

युवोदय कोंडानार चौम्प कार्यशाला में रायपुर से यूनिसेफ टीम पहुंची
17-Aug-2022 9:36 PM
युवोदय कोंडानार चौम्प कार्यशाला में रायपुर से यूनिसेफ टीम पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अगस्त।
ग्राम पंचायत बड़ेबेंदरी के शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बडेबेन्दरी में युवोदय कोंडानार चौंम्प के कार्यशाला की गतिविधियों की जानकारी लेने यूनिसेफ टीम रायपुर से चेतना देसाई, मानसिक स्वास्थ्य व बाल संरक्षण स्पेशलिस्ट अनुराधा राजन, यूनिसेफ रायपुर जिला समन्वयक अशोक पांडे ने जानकारी लिया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव ब्लॉक समन्वयक आरती कुंजाम, फरसगाँव ब्लॉक समन्वयक कमल किशोर पांडे, केशकाल ब्लॉक समन्वयक सूर्यकांत जैन, माकड़ी ब्लॉक समन्वयक बलीराम मरकाम, युवोदय कोंडानार चौम्प की स्वयंसेवक व छात्र छात्राओं का गतिविधि आधारित कार्यशाला आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर यूनिसेफ टीम द्वारा प्राथमिक शाला मुरारीपारा के हेडमास्टर पवन कुमार साहू व उच्च प्राथमिक शाला मुरारीपारा के हेडमास्टर बी आर तुरकर से गतिविधियों की जानकारी लिया गया। मानसिक स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही साथ जिला व ब्लॉक समन्वयक द्वारा विद्यालय छात्र छात्राओं के साथ अलग-अलग गतिविधि कराया गया।

 इस अवसर पर शिक्षिका उत्तरा साहू, गायत्री ध्रुव, कुमारी तुलसीबती, मान बाई, सुप्रिया कांगे, छात्र छात्राएं व विद्यालय के स्टाफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट