कोण्डागांव

गोलावंड एकलव्य विद्यालय में ऑनलाइन करियर काउंसलिंग व गाइडेंस वर्कशॉप
14-Aug-2022 10:41 PM
गोलावंड एकलव्य विद्यालय में ऑनलाइन करियर काउंसलिंग व गाइडेंस वर्कशॉप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अगस्त।
आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से विकासखंड कोण्डागांव के गोलावंड गांव में संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 13 अगस्त को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस बारे में विद्यालय प्राचार्य डीएस पोटाई ने बताया कि एनईएसटीएस के माध्यम से आईएएस अधिकारियों के द्वारा ऑनलाइन करियर काउंसलिंग गाइडेंस पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जिसमें लिंक के माध्यम से सभी स्टाफ और स्टूडेंट शामिल हुए।


अन्य पोस्ट