कोण्डागांव
भाई-बहन का प्यार देख बारिश भी हो गई फीकी
11-Aug-2022 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 अगस्त। रक्षाबंधन का त्यौहार गुरुवार को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। भाई-बहन के पवित्र और अटूट प्यार को समर्पित यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सभी धर्म के भाई-बहन पूरा साल बेचैनी से रक्षाबंधन का इंतजार करते हैं।
रक्षा बंधन के दिन विवाहित बहनें अपने भाई से मिलने उनके घर जाती हंै और उन्हें राखी बांधती है। उनकी कलाई पर अपने अटूट स्नेह का प्रतीक राखी बांधती हंै। इस वर्ष क्षेत्र लगातार हो रही बारिश से लोग घर से निकलते भी नहीं लेकिन रक्षाबंधन के इस त्यौहार को बहने अपने भाईयों के कलाई मिलो दूर जा कर व पानी में भीगते हुए भी भाई बहन का प्यार को निभाते हुए कलाई पर राखी बांधी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे