कोण्डागांव

विधायक संतराम ने बड़ेडोंगर दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शुरू की आजादी गौरव पद यात्रा
10-Aug-2022 2:50 PM
विधायक संतराम ने बड़ेडोंगर दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शुरू की आजादी गौरव पद यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 अगस्त।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भारत जोड़ो अभियान की विधानसभावार शुरुवात किया गया । इस बीच केशकाल विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में बड़ेडोंगर दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से गौरव पद यात्रा की शुरुवात की गई, यह यात्रा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक 75 किमी की पदयात्रा करेंगे।

10 अगस्त को ग्राम पैंसरा , शंकरपुर, कोर्रा और फरसगांव , 11 अगस्त को चिचाड़ी, माँझीआठगांव, मस्सुकोकोड़ा, बहिगांव, चेरबेड़ा, 12 अगस्त को सिकागांव, सालेभाट गारावंडी, टेंवसा, कलगांव, 13 अगस्त को भर्रापारा कोरगांव और 14 अगस्त को सिदावण्ड, कोहकामेटा, चिखलाडीही गौरगांव फिर केशकाल पहुंचेंगे । इस दौरान जहां भी रात्रि विश्राम करेगे वहां स्थानीय लोगो से मुलाकात कर ग्रामीण की समस्याओं से भी अवगत होंगे ।  

तेज बारिश के बीच केशकाल विधायक संतराम नेताम अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ रैली की शुरुवात की गई । विधायक संतराम नेताम ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस भारत देश को जोडऩे का काम किया है लेकिन केंद्र के मोदी सरकार ने 8 साल में तोडऩे का काम किया है । अब फिर से कांग्रेस पार्टी गांव के प्रत्येक ग्रामीणों को जोडऩा शुरू कर दिए है साथ ही रक्षा सूत्र बांध कर लोगो को जोड़ रहे है इस बीच भारी बारिश होने के बाद भी पूरा गांव इस रैली में शामिल हुए है । इस दौरान बड़ेडोंगर, फरसगांव ब्लाक अध्यक्ष, युवा मोर्चा , महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
 


अन्य पोस्ट