कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण, कर्मचारी अधिकारी वं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय आदिवासी भवन में एक मीटिंग आयोजित करके विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
विश्व आदिवासी दिवस की जिला कोण्डागांव मुख्यालय में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। इस हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपी गई है, उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के निर्णय अनुसार जनप्रतिनिधियों में से सांसद, विधायक एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु आमंत्रण किया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से राम लाल नेताम, मन्नाराम नेताम, सूरज मातलाम, रामप्रसाद कुपाल रमेश पोयाम, उग्रेस मरकाम, शिवप्रसाद मंडावी, नरेंद्र कुमार कुंवर, महावीर सलाम, ज्ञान सिंह नेताम, जी .आर. सलाम, संतोष मरकाम, सुखदेव नेताम सहित समस्त युवा वर्ग, अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।