कोण्डागांव

कोण्डागांव, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम बोरगांव में 24.लाख 54 हजार से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया।
साथ ही विधायक चंदन कश्यप ने बताया कि मेरे क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या यानी मेरी समस्या है चाहे कोई भी समस्या रहे उसे मैं तत्काल निराकरण करने का प्रयास करता हूं और करता रहूंगा जिससे मेरे क्षेत्र की जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। हम हमेशा क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा के लिए काम करते रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम मे मर्दापाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, बोरगांव मोहन कोर्राम, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, जनपद सदस्य शिव कोर्राम, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवसिंह बघेल, संतोष नाग, रमेश सेठिया, फूलसिंग कोर्राम, पटेल, पुजारी, गायता, व डॉ सूरज राठौर, अरुण सिंग, विक्की कश्यप, फगनू बघेल, दुकारू कश्यप, समस्त ं ग्रामीण उपस्थित थे।