कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 4 अगस्त। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर गुलबापारा चौक के समीप गुरुवार की सुबह रायपुर से जगदलपुर की ओर तेज गति से जा रही महिंद्रा बस ने बाइक को ठोकर मार दी है, जिसमें बाइक सवार डिप्टी रेंजर तेजराम पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे डिप्टी रेंजर तेजराम पुजारी ड्यूटी हेतु धनोरा जा रहे थे, तभी गुलबापारा चौक के समीप मुड़ते वक्त बस ने पीछे से आ रही महिंद्रा बस उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गई। बाइक सवार डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे केशकाल एसडीएम व थाना प्रभारी व पुलिस की टीम पहुंची। शव को पुलिस वाहन में रखकर केशकाल अस्पताल लाया गया है, वहीं आरोपी बस चालक को फरसगांव पुलिस ने रोक लिया है, जिसके खिलाफ केशकाल थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।