कोण्डागांव
रोजगार देने के वादे पर राज्य सरकार को घेरा
03-Aug-2022 10:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाजयुमो ने युवाओं को बेरोजगारी प्रपत्र भरवाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 3 अगस्त। कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी जनघोषणापत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए किए गए वादे पर राज्य सरकार को घेरने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने समूचे प्रदेश में मण्डल स्तर पर बेरोजगारी टेंट लगाकर एक मुहिम की शुरुआत की है। इसी क्रम में मंगलवार को केशकाल भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा के नेतृत्व में केशकाल के साप्ताहिक बाजार में बेरोजगारी टेंट लगाकर युवाओं को बेरोजगारी प्रपत्र भरवाया है। जिसमे क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंच कर अपना नाम दर्ज करवाया ।
इस सम्बंध में में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव से पहले युवाओं को 5 लाख नौकरी दिलवाने एवं बेरोजगारी भत्ता के रूप में 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा जरूर किया था। लेकिन वह वादा कागजों में ही सीमित रह गया। इसके कारण प्रदेश के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम जरूर देखेंगे।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र, विजय पोया, नवदीप सोनी, अजय सिंह ठाकुर, भूपेश चंद्राकर, वीरेंद्र बघेल, जावेद मेमन, धनराज पटेल, विवेक चौबे, ललित शर्मा, मनीष राठी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे