कोण्डागांव
कब- बुलबुल एवं रोवर-रेंजर ने मनाया विश्व स्कार्फ दिवस
02-Aug-2022 9:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अगस्त। सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागांव, शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री, रोवर-रेंजर टीम हायर सेकेंडरी स्कूल मालगांव में विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री के कब-बुलबुल टीम को कब-मास्टर पवन कुमार साहू ,शासकीय प्राथमिक शाला बाजार पारा कोंडागांव कब- बुलबुल टीम को फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मालगांव रोवर-रेंजर की टीम को जिला सचिव चमनलाल सोरी द्वारा स्कार्फ पहनाकर स्काउट गाइड के नियमों का पालन करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर कब एवं स्काउट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे